फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश व बूंदाबांदी से फसलों का व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। विशेषकर सब्जी की फसलें तबाह हो गई हैं और सरसों सहित अन्य फूल वाली फसलों की फलत प्रभावित होनी संभावित है। बीती रात से लेकर सोमवार को देर रात से हो रही बारिश व बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। कई सड़कों में जलभराव से लोगों को जूझना पड़ा। यह बारिश गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। इससे सर्दी भी बढ़ गयी है| बारिश से आलू में झुलसा भी लगने लगा है|
बेमौसम बारिश से लौकी, धनिया, मिर्च, बैगन, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों को खासी चपत लगी है। किसानों के मुताबिक फसलें बारिश होने से तबाह हो गई हैं। वहीं सरसों व आलू की फसल का भी व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। इस समय सरसों की फसल में फूल आ गया है। बारिश से फूल झड़ जाएगा, जिससे पैदावार भी प्रभावित होगी। वहीं अगेती आलू की भी चपत लगी है। कुछ किसान तो आलू व प्याज खेत से निकाल रहे थे। बारिश होने से काम जहां का तहां रोकना पड़ा। ऐसे में प्याज व आलू किसान भी प्रभावित हो रहे हैं। चना व अरहर को भी चपत लगी है।
अलाव हुए ठंडे, ठिठुरते रहे राहगीर
रुक-रुक कर हो रही बारिश ने प्रशासन के अलाव ठंडे कर दिए हैं। बारिश के कारण खुले आसमान के नीचे अलाव नहीं लग पा रहे हैं। गरीब परिवारों को ठंड भारी पड़ रही है। सड़क किनारे लकड़ी बिन ठंड में रात उसी की आग के सहारे गुजारने वाले गरीबों के घर अलाव की लौ धीमी पड़ गई है। बारिश के कारण घरों से लकड़ी एकत्र करने के लिए यह निकल नहीं पाए हैं। वहीं शहरी इलाकों के अलाव भी बारिश में ठंडे पड़े रहे।