फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थाना मऊदरवाजा क्षेत्र की धर्मपुर कटरी में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग की चपेट में आनें से डेढ़ दर्जन से अधिक झोपड़ियाँ जलकर खाक हो गयीं| महिलाओं व बच्चो नें आग पर मिट्टी डालकर जैसे-तैसे काबू किया| भीषण सर्दी में हुई आगजनी से सभी परिवार बेघर व बेसहारा हो गये हैं|
जानकारी के मुताबिक पूर्व गंगा में आयी बाढ़ की चपेट में आये राजेपुर के हरसिंगपुर कायस्त के मूल निवासी डेढ़ दर्जन से अधिक लोग धर्मपुर कटरी में झोपड़ी डालकर गुजरबसर कर रहे थे| शुक्रवार को ग्रामीण अपने काम पर चले गये घर में केबल महिलायें और बच्चे रह गये थे| अधिकतर महिलायें व बच्चे धूप के कारण घर के बाहर बैठे थे| उसी समय एक झोपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी| तेज हवा चलनें से आग नें विकराल रूप ले लिया| लगभग एक दर्जन झोपड़ियाँ आग की चपेट में आने से गृहस्थी का सभी सामान राख हो गया| महीलाओं और बच्चो नें जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और पर राजस्व विभाग के लोग पंहुचे जाँच कर पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलानें का भरोसा दिया| पूर्व प्रधान नें गाँव में जाकर पीड़ितो को भोजन व सर्दी से बचाव के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था की गयी|