बंदियों नें की आधार कार्ड व बैंक खाते खोलनें की मांग

FARRUKHABAD NEWS JAIL

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के जिला जेल व सेन्ट्रल जेल के संयुक्त निरक्षण में बंदियों नें आधार कार्ड व बैंक खाते खुलवाने तथा बीमारी के दौरान गार्ड के आभाव में समुचित इलाज  ना मिल पानें का मुद्दा उठाया| निरीक्षण के दौरान जिला जेल में महिला बंदियों के बच्चों को दूध की बोतल व पढ़ाई की सामग्री आदि दी गयी|
गुरुवार को जिला जज शिवशंकर प्रसाद, सीजेएम प्रवीन कुमार त्यागी, डीएम संजय कुमार, एसपी अशोक कुमार मीणा केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण करनें पंहुचे| जहाँ उन्होंने पाकशाला जाकर भोजन की गुणबत्ता परखी|
बन्दियों नें अधिकारियों को बताया कि उन्हें गंभीर रूप से बीमार होंने पर पुलिस गार्ड की सुरक्षा ना मिल पानें से समुचित इलाज नही मिल पाता| बंदियों नें बैंक खाते और आधा कार्ड बनवाये जानें की गुजारिश की| अधिकारियों नें बंदियों की मांग पर कार्यवाही का भरोसा दिया| निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों नें सेन्ट्रल जेल में  स्थापित उद्योगों के उत्पाद का निरीक्षण कर सराहना की| वहीं जिला जेल में निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए किताब, स्लेट, पेन्सिल, चाक के साथ ही टॉफी बिस्किट का भी वितरण किया| 32 बंदियों को नजर के चश्मे वितरित किये गये| बाल बैरक के बंदियों की पीटी परेड का अवलोकन किया| सेन्ट्रल जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला व जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद रहे|