संदिग्ध हालत में चाट विक्रेता की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खानें से चाट विक्रेता की मौत हो गयी| परिजनों नें पुलिस को सूचना नही दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी 30 वर्षीय युवक ठेली पर मोमोज बेंचने का कार्य करता था| मंगलवार को उसने संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खानें से मौत हो गयी| परिजनों नें पुलिस को सूचना नही दी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| युवक के हाथी पैर का इलाज भी चल रहा था| घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी नें बताया कि उन्हें जानकारी नही है| तहरीर आनें पर कार्यवाही की जायेगी|