दलित युवती के विवाह में दबंगों ने मंडप उखाड़ा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

न्याय के लिए महीनों से भटक रहा था पीड़ित परिवार
फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) थाना क्षेत्र के गाँव मोहन नगला में एक दलित युवती की सोमवार को बारात आनी थी| रविवार रात घर में विवाह के लिए तैयारी जोरों पर थी| तभी आधा दर्जन लोगों नें मध्य रात चढाई कर दी| आंगन में लगे मंडप को उखाड़ फेंका| परिजनों के एतराज जतानें पर जाति सूचक गालियाँ और जान माल की धमकी देकर दीवार फांदकर फरार हो गये| हालंका कि सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद विवाद सम्मन्न करानें के लिए पहरा बिठा दिया| इसके साथ ही आरोपी पिता-पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| पुलिस नें मुख्य आरोपी के चाचा को हिरासत में लिया है|
जानकारी के मुताबिक दलित युवती को पड़ोसी गाँव नवादा का एक युवक फैसल पिछले कई माह से परेशान कर रहा था| इस सम्बन्ध में युवती के परिजन कई माह से पुलिस के पास गुहार लगा रहे थे| लेकिन पुलिस मदद के नाम पर उन्हें टरका रही थी| परेशान परिजनों नें युवती की शादी तय कर दी| बारात 13 दिसंबर को आनी थी| शादी से पूर्व तिलक आदि का भी कार्यक्रम आयोजित होना था| परिजन 12 दिसंबर की रात तैयारियों में जुटे थे| मंडप सज चुका था| तभी मध्य रात फैसल अपने पिता राशिद भाई बारिश, तारिक व सलीम एक अज्ञात व्यक्ति के साथ युवती के घर जा धमके और जाति-सूचक गाली-गलौज करनें लगे| विरोध जतानें पर उन्होंने मंडप उखाड़ के फेंक दिया| शोर-शराबा सुन गाँव के काफी लोग मौके पर आ गये तो आरोपी यह कहते हुए छत के रास्ते दीवार फांदकर भाग गये कि पुलिस में रिपोर्ट की तो गाँव में नही रहनें देंगे| कार्यवाहक थानाध्यक्ष बलवीर सिंह नें बताया कि इससे पूर्व में पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत किये जानें के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं| तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है| आरोपियों कि तलाश सरगर्मी की जा रही है| विवाद समारोह में किसी प्रकार की बाधा ना आये इसके लिए पुलिस तैनात की गयी है|