फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तनाव में आकर ट्रैक्टर चालक की पत्नी नें कमरे में पंखें के कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना पर पंहुची पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौकी के पीछे नरायनपुर मुन्नी देवी का मकान है |उनके मकान में थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के महलई निवासी 24 वर्षीय दीपू अपनी पत्नी भारती के साथ किराये पर कमरा लेकर रह रहा था| दीपू के अनुसार वह सुबह ट्रैक्टर चलानें के लिए चला गया|| दोपहर के समय मकान मालकिन मुन्नी देवी भी घर के मुख्य द्वारा में ताला लगाकर बाजार किसी काम से चली गयीं| दोपहर लगभग 1 बजे जब दीपू आया तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था| भीतर जाकर देखा तो कमरे में लगा लोहे का दरवाजा भीतर से बंद था| भीतर उसकी पत्नी भारती की लाश फांसी पर झूल रही थी| भारती नें कमरा बंद करके कुर्सी पर चढ़कर पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी| उसी मौत हो चुकी थी| मृतका के पति राजू ने बताया की वह लगभग 6 माह की गर्भवती थी| उसका विवाह 8 मार्च 2018 को हुआ था| घटना की सूचना पर आईटीआई चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य फोर्स के साथ मौके पर आ गये और जाँच पड़ताल की| उन्होंने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|