फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह (तृतीय) का शुभारंभ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर किया गया। जिलेवासियों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बाइक रैली भी रवाना की गयी|
कलेक्ट्रेट परिसर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने डीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अजय प्रताप आदि नें हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धी 3 प्रचार रथ तथा 55 दोपहिया वाहनों की बाइक रैली को रवाना किया गया| इसके साथ ही डीएम नें अपने अधिनस्थो को यातायात नियमों के पालन करनें की शपथ दिलायी| डीएम नें कहा कि यातायात नियमों का पालन जरूरी है। चाहे वह जीवन में हो या सड़क पर, यातायात नियमों का पालन करने से जीवन सुरक्षित रहता है। कहा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। दुपहिया वाहन बिना हेलमेट न चलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह वाहन सड़कों को खराब कर रहे हैं। वाहन स्वामियों से यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। परिवहन विभाग को जागरूकता अभियान के दौरान रोड़बेज के 30 चालकों को भी नियमों की जानकारी दी गयी| इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, एआरटीओ वीएन. चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा० आदर्श कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सतीश चन्द्रा, अधि0अभि०पीडब्लूडी वी. के. चौधरी, एबीएसए बढ़पुर ललित मोहन पाल, पीटीओ वीके आनन्द, प्र०एआरएम गौरी शंकर, लेखाकार पंकज गुप्ता, टीएसआई रजनेश यादव आदि रहे|