फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) रविवार को मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें बबना झील का जीर्णोद्धार का शुभारम्भ फाबड़ा चलाकर किया| झील बनने से अब क्षेत्र के लोगों को पर्यटन को देखते हुए बढ़ावा मिलेगा|
दरअसल बबना गाँव में कुल 26 हेक्टेयर क्षेत्रफल में झील का जीर्णोद्धार शुरू हो गया| जिसमे न्याय पंचायत के लगभग 284 श्रमिक लगाये गयें है| सीडीओ नें जीर्णोद्धार का शुभारम्भ करनें के बाद कहा कि बबना झील की खुदाई इस उद्देश्य के साथ की जा रही है कि बबना झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा| जिससे ग्राम पंचायत को राजस्व की बढ़ोत्तरी होगी और प्रवासी पक्षियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए जल उपलब्ध होगा| परियोजना निदेशक राजमणि वर्मा, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, मयंक गौण सहायक विकास अधिकारी, कौशल कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी नवाबगंज आदि रहे|