फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव एवं भारतीय वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बसु की जयंती पर जीजीआईसी राजेपुर में स्लोगन, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमे छात्राओं नें एक से बढ़कर एक अपनी कला का प्रदर्शन दिमाग से कागज पर उतारा|
आधा सैकड़ा छात्राओं नें प्रतियोगिता में हिस्सा लिया| निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान काजल, दूसरा अंशिका राजपूत व तीसरा स्थान बबली नें पाया| पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा सुहाना, सोनम, ईशा व स्लोगन प्रतियोगिता में रिया, स्तुति शुक्ला व दिव्यांशी शुक्ला प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान रहनें में कामयाब रहीं| भाषण में प्रांशी नें बाजी मारी और प्रीती नें द्वितीय स्थान पाया| पोस्टर बनानें में सुहाना अब्बल रही| सोनम द्वितीय व तृतीय पायदान पर ईशा रहीं| प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने वैज्ञानिक जगदीशचंद्र बसु के जीवन पर अपने विचार व्यक्त कर छात्राओं को उनसे सीख लेनें की सलाह दी| जज की भूमिका श्वेता देवी व दिनेश कुमार ने अदा की।इसके बाद प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया|