फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा बीएसए को ज्ञापन देकर एमडीएम कोटेदार द्वारा विद्यालय में सीधे भेजने की मांग की|
महासंघ के द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव को ज्ञापन देकर कोटेदारों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया| महासंघ ने बीएसए को बताया कि नगर क्षेत्र में एमडीएम का राशन कोटेदार के द्वारा विद्यालय तक नहीं पहुंचाया जा रहा है| जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक के द्वारा पूर्व में ही दी जा चुकी है, साथ ही राशन की मात्रा भी पूरी नहीं दी जा पड़ रहा है| खाद्यान्न भी मानक के अनुसार नहीं दिया जाता| इसके साथ ही महासंघ ने कहा कि पूर्व की भांति एमडीएम खाद्यान्न मंडी समिति सातनपुर से ही प्राप्त कराया जाये| इस दौरान जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, सुनीता देवी, निधि यादव, रेशमा यादव यासमीन बेगम रोमानो नरेंद्र पाल सिंह आदि रहे|