विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन

CRIME FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर नगर के फतेहगढ़ स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी रखा। कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक वे लोग विरोध करते रहेंगे।
कर्मचारियों ने सरकार व ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों ने नारेबाजी की और धरने पर बीते दिन 48 घंटे के धरनें पर बैठ गए थे। मंगलवार को दूसरे दिन कहा कि सरकार और विभाग उनका दोहन कर रही है। वे लोग जूनियर इंजीनियर के नीचे काम करते हैं। बावजूद इसके उनका मानदेय बहुत कम है। ऐसे में वे परिवार का खर्च चलाने में असमर्थ हैं। इसके अलावा उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जूनियर इंजीनियर के नीचे कार्य करने पर उनके बराबर वेतन देने की मांग की। इसके अलावा कहा कि पेट्रोल भत्ता, महंगाई भत्ता आदि भत्ते देने की मांग की।इस दौरान अध्यक्ष अजीत यादव, राजीव शाक्य, अजीत कुमार, आशीष कुमार, सतीश चंद्र, मुकेश दास आदि रहे|