फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को नगर में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उनके 75 स्वरूपों के साथ भारत माता की शोभायात्रा निकाली गयी|
शोभायात्रा नगर के रेलवे रोड़ स्थित पांडेश्वर नाथ मन्दिर से शुरू होकर एनएकेपी डिग्री कालेज में यात्रा का समापन हुआ| अमृत महोत्सव आयो जन समिति के संयोजक ऋषिदत्त शर्मा (गुड्डू पंडित) नें बताया कि 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस है जो भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अग्रिम पंक्ति की नायिका थीं। उन्होंने बताया की आज की युवा पीढ़ी को अपने वैभवशाली अतीत और जाने अनजाने स्वातन्त्र्य वीरों से परिचित करवाने के निमित्त इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित चलने वाले हैं। यात्रा का मार्ग में लोगो ने पुष्पवर्षा और भारत माता की जय और वन्दे मातरम के जयघोष से स्वागत किया। कॉलेज के प्रबंधक डॉ० हरिदत्त द्विवेदी एवं प्राचार्य डॉ० शशिकिरण सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ भारत माता का पूजन किया |डॉ० शिवओम अम्बर ने राष्ट्रवाद के विषय मे बताते हुए स्वतंत्रता के वीरों के बलिदान को नमन किया। भारत माता के स्वरूप में रितिका द्विवेदी और घोड़े पर सवार महारानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में स्नेहा श्रीवास्तव और आराधना, रश्मी ,शिवा, मुस्कान सहित 75 छात्राओं ने लक्ष्मीबाई का स्वरूप धारण किया| शिवानी गौतम,वीना जालान, भारती मिश्रा, प्रीति तिवारी, सह संयोजक अनिल प्रताप सिंह आदि रहे|