हाथीखाना प्रकरण में दूसरे पक्ष के 21 पर जबाबी मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला हाथी खाना में दो पक्षों में विवाद हुआ था| जिसके चलते बीते दिन पुलिस नें एक पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| रविवार को पुलिस नें दूसरे पक्ष के 21 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है |कोतवाल फतेहगढ पर एक पक्ष का सहयोग करनें का आरोप लगातार लग रहा है|
बीते दिन कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी सुमन पाल पत्नी वीरेंद्र पाल नें दर्ज कराये गये मुकदमें में आरोप लगाया था कि बीते 4 नवम्बर की रात सुमन व् उनके पति वीरेंद्र पाल को मोहल्ले के आरोपी मान सिंह व श्याम सिंह पुत्र महाराम, कृपाशंकर पाल, अनूप उर्फ अन्नू पाल व सुमित पाल पुत्र अर्जुन पाल, विक्रम पाल, विवेक व अजय उर्फ अभिषेक उर्फ लल्ला पाल पुत्र श्याम सिंह पाल, बादशाह उर्फ रिंकू व संदीप पुत्र भीम सिंह व पियूष पाल पुत्र मान सिंह नें उन्हें पकड़ लिया और लाइसेंसी हथियार, तमंचा व फरसा लेकर आ गये| उन्होंने वीरेंद्र और उनकी पत्नी सुमन को कृपा शंकर के घर में बंधक बनाकर बेहरहमी से पीटा| जिससे वह लहुलुहान कर दिया| आरोपियों नें सोने की चेन, कुंडल व मोबाइल छीन लिया और धारदार हथियार से वार किया|  पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 342, 395 व 397 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
रविवार को पुलिस नें दूसरे पक्ष की अंजली पाल पत्नी कृपाशंकर की तहरीर पर वीरेंद्र पाल व रमेश पाल पुत्र सियाराम, शिवराम पाल पुत्र भीकम सिंह, सौरभ पाल पुत्र कृपाराम, केशव पाल पुत्र शिवराम पाल, सुनील पाल पुत्र सतीश पाल, सीलू पुत्र संतोष पाल, ऋषभ पुत्र मटरूलाल पाल, शिवम पाल पुत्र आदेश पाल, संतोष पाल पुत्र राम स्वरूप पाल, अखिल पाल पुत्र भइयालाल पाल व 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 452, 308, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया| अंजली पाल नें आरोप लगाया है कि आरोपी उनके घर में घुस आये और सास का सिर फोड़ दिया| लाठी-डंडो और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया| जाँच दलवीर सिंह को दी गयी है|