फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकारी मूल्य पर धान खरीद के लिए सोमवार को दूसरे दिन भी बोहनी नही हुई| दूसरे दिन किसी भी केंद्र की बोहनी नहीं हुई और पूरा दिन किसानों का इंतजार होता रहा| जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी नें धान खरीद केन्द्रों का दौरा किया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें सातनपुर मंडी में भारतीय खाद्य निगम एवं खाद्य एवं रसद विभाग के बनाए गए धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टोकन, स्टॉक, बोरा, शिकायत-सुझाव रजिस्टर आदि को चेक किया। केन्द्र पर केंद्र प्रभारी नीरू व संदीप उपस्थित मिले| डीएम ने केंद्रों पर मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाए परखी| डीएम ने निर्देश दिये की ध्यान रखे कि ऑफ लाइन टोकन व्यवस्था में किसानों को समस्या न हो एवं पहले आओ पहले पाओ के अनुसार टोकन जारी किए जाये। डीएम नें कहा कि धान खरीद के पश्चात 72 घंटे के अंदर सीधे किसान के खाते में नियमित भुगतान किया जाये|
पीसीएफ खरीद केंद्र पर नही मिला पावर डस्टर व बारदाना
जिले के अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति नें विकास खंड कमालगंज के कमालगंज मंडी के विपरण शाखा के साथ ही पीसीएफ सहकारी क्रय-विक्रय केंद्र कमालगंज धान केंद्र का निरीक्षण किया| उन्होंने दोनों केद्रों पर निर्देश दिये की धान खरीद के लिए किसानों से सम्पर्क करें| उन्हें निरीक्षण में पीसीएफ केंद्र पर पावर डस्टर व बारदान नही मिला| जिस पर एडीएम नें नाराजगी जाहिर कर तत्काल पावर डस्टर व बारदान की व्यवस्था करायी|
जनपद में 13 केन्द्रों पर होनी है धान खरीद
तीन तहसीलों के सात व्लाकों में खरीफ विपणन मूल्य समर्थन योजना के तहत जनपद में कुल 13 धान क्रय केंद्र बनाये गये है| जिसमे बढ़पुर विकास खंड में विपणन शाखा का सातनपुर मंडी और पीसीएफ डीसीएफ सरैया व एफसीआई का सातनपुर कुल तीन केंद्र बनाये गये हैं| वहीं कमालगंज में विपणन शाखा का कमालगंज मंडी पीसीएफ का सहकारी क्रय विक्रय केंद्र कमालगंज म धान खरीद केंद्र बनाये गये है| मोहम्मदाबाद में मोहम्मदाबाद मंडी में विपणन शाखा में केंद्र बनाया गया है| कायमगंज के कायमगंज मंडी में विपणन शाखा का केंद्र व रुदायन में साघन सहकारी समिति लिमिटेड सहित दो केंद्र बनाये गये है| शमसाबाद में उपमंडी में विपणन शाखा व चिलसरा में साघन सहकारी समिति लिमिटेड का धान खरीद केंद्र बनाया गया है| नवाबगंज में केबल एक केंद्र विपणन शाखा का बनाया गया है| राजेपुर में राजेपुर एट हमीरपुर सोमबंशी में विपणन शाखा व डीसीएफ बसायकपुर में पीसीएफ का धान खरीद केंद्र बनाया गया है|
18400 मीट्रिक टन होनी है खरीद
जनपद में बीते 1 नवबंर से सभी 13 धान खरीद केंद्र पर क्रय प्रक्रिया शुरू हो गयी है| हालांकि दो दिन गुजर जाने के बाद भी धान खरीद केन्द्रों पर बोहनी नही हुई| धान खरीद का क्रम 28 फरवरी तक चलेगा| 1 नवंबर से 28 फरवरी तक कुल 18400 मीट्रिक टन धान की खरीद होनी है|