टीकारण में सहयोग ना करनें में तीन आशों की सेवा होगी समाप्त

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोविड टीकाकरण के दौरान सहयोग ना करनें की शिकायत पर सीडीओ नें तीन लापरवाह आशाओं की सेवा समाप्त करनें के आदेश सीएमओ को दिये| जिससे हड़कंप मच गया|
दरअसल गुरुवार को सीडीओ एम अरुन्मोली नें विकास खंड बढ़पुर के ग्राम विजाधरपुर में कोविड टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया| आशा द्वारा बताया गया ग्राम पंचायत में कुछ घर के लोग कई बार कहने के बाद भी टीकाकरण नहीं करा रहे हैं| जिस पर सीडीओ नें बीडीओ बढ़पुर को निर्देश दिये की जो लोग टीकाकरण नहीं करा रहे हैं उन्हें समझाकर टीकाकरण करना करायें। विजाधरपुर में गुरुवार को 28 ने अपना टीकाकरण कराया| इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत धनसुआ में निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें तीन आशाओं में एक भी मौके पर मौजूद नही मिली| एएनएम नें सीडीओ को बताया कि आशायें टीकाकरण में सहयोग नही कर रही है और न ही ग्राम का सर्वे किया गया है। जिस कारण ग्राम में टीकाकरण कम हो पा रहा है। सीडीओ नें सीएमको को आदेश दिये की वह तीनो आशाओं  अनीता कटियार, सर्वेश व राजेश की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिये।धन्सुआ में गुरुवार को 30 लोगों  का टीकाकरण हुआ है।