मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे 45 जोड़े

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) मंगलवार को विवाह परिसर का माहौल मंगलमय रहा। शहनाई की सुमधुर ध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण  की गूंज से सराबोर हो उठा। मौका था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का। इसमें विभिन्न गांवों के 45 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।   गायत्री धाम, शिवाला भवन में सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया|  इस मंगल बेला के साक्षी बने उपस्थित परिजन समेत बड़ी संख्या में उपस्थित लोग| सामूहिक विवाह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीडीओ एम अरुन्मोली व विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक ने दीपप्रज्वलित कर किया| सीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार का सामूहिक विवाह योजना का आयोजन आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए अहम है। इसमें गरीब अभिभावक भी अपने बच्चों का विवाह समारोह पूर्वक कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोग आवेदन कर सकते हैं, योजना के अंतर्गत 35000 रुपये कन्या के खाते में भेजे जाते हैं, 10000 रुपये सामान दिया जाता है तथा 6000 रुपये व्यवस्था में व्यय किया जाता है, लाभार्थियों को कुल 51000 रुपये का लाभ मिलता है। जो भी लोग पात्रता की श्रेणी में आते हैं योजनान्तर्गत आवेदन कर सकते हैं साथ ही योजना के सम्बंध में अधिक से अधिक लोगों को बताएं जिससे पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सकें। इस दौरान कुल 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया|  नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार चक व अन्य अधिकारी रहे|