फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बेसिक शिक्षा विभाग में सब राम भरोसे चल है| विद्यालय खुलनें के बाद भी अभी तक विभाग अधिकतर नौनिहालों को किताबें उपलब्ध नही करा सका| वहीं खाद्यान्न भी उपलब्ध ना करानें से एमडीएम पर भी भविष्य में संकट के बादल है| इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नें ज्ञापन बीएसए को सौंप कर सात सूत्रीय मांग की है|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारी बीएसए लालजी यादव से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा| जिसमे निम्न मांगे रखी गयी|
1. नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद के विद्यालयों में माह मार्च एवम सितंबर का खाद्यान्न अभी तक प्राप्त नही हुआ है जिससे भविष्य में छात्रों हेतु एमडीएम बनाना बन्द हो सकता है एवं कोटेदारों के द्वारा विभाग से प्रेषित एवं विद्यालयो व छात्रों को वितरित खाद्यान्न की सूचना भी प्राप्त नही कराई जा रही है|
2. विभाग द्वारा विद्यालयों में भेजी गई निःशुल्क पुस्तकों को छात्र संख्या के सापेक्ष नही प्राप्त कराया गया है जिससे कुछ छात्र अभी भी पुस्तकों से वंचित है|
3. संगठन के द्वारा 10 सितंबर को मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को दिए गए पत्र के क्रम में जारी आदेश में जनपद स्तर पर प्रोन्नति हेतु वरीयता सूची जारी करने के आदेश दिए गए है लेकिन अभी तक वरीयता सूची के सम्बंध में कोई कार्यवाही नही हुई है|
4. मार्च 2022 में सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षकों की पेंशन पत्रावलियों को पूर्ण कराते हुए ससमय भुगतान की कार्यवाही करें|
5. उपार्जित अवकाश स्वीकृति करते हुए मानव सम्पदा पोर्टल पर भी अपडेट किये जायें
6. विद्यालयों में यू पी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा कराए गए कार्य अधूरे है उनको पूर्ण कराया जाए एवम कायाकल्प कार्य भी कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण कराये जाए अपूर्ण की स्थिति में अध्यापकों को कदापि दोषी न माना जाए
7.परिषदीय विद्यालयों की खेल कूद प्रतियोगिता शीघ्र कराई जाये|
दीपक शर्मा, रेणु सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, ममता मिश्रा व संतोष कुमार आदि रहे|