संयोजक अपने दायित्व का सही ढंग से करें निर्वहन

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को आवास विकास स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय में जिला संगठन प्रभारी व विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक पंहुचे| उन्होंने जिला पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक की संगठनात्मक बैठक में प्रतिभाग किया|
जिला संगठन प्रभारी नें कहा कि प्रांतीय एवं क्षेत्रीय नेतृत्व ने सभी विभागों एवं प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति की है नियुक्त हुए सभी संयोजक व सह संयोजक अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन करें। पार्टी में बूथ के कार्यकर्ता को भी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है। विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा वकीलों को पार्टी विचारधारा से जोड़ने का कार्य करें। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ बुद्धिजीवी वर्ग को पार्टी संगठन से जोड़े। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी साधु-संतों मठ एवं मंदिर के पुजारियों एवं गायत्री परिवार के लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे। स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के अंतर्गत नव मतदाता बनाने का कार्य किया जाएगा। एनजीओ प्रकोष्ठ के माध्यम से जिले में चलाए जा रहे सहायता समूहो की लिस्ट बनाकर पार्टी संगठन को उपलब्ध कराएं। जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने विभाग एवं प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्वों की पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील रावत ने किया| शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अभय सिंह, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अभिषेक त्रिवेदी, गोविंद सिंह, धीरेंद्र वर्मा, अजीत महाजन, जीतेंद्र राठौर,  शिवांग रस्तोगी आदि रहे|