फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिले के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है| फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष मोहन अग्रवाल सहित कई दिग्गज मुद्दे को महा अभियान बनानें में लगे है| अब अभियान में आधी आबादी (महिलाएं) भी कूद पड़ी है|
गुरुवार को लोहाई रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर जिले भर से मातृशक्ति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी| मुख्य अतिथि के रूप में आर्य समाज के प्रमुख स्वामी चंद्र देव शास्त्री रहे| उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे को फर्रुखाबाद से हटाए जाने से यहां के व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है। यह मां गंगा के साथ धोखा है। जनपद का विकास जो भविष्य में होने वाला था वह रुक गया है एक्सप्रेस वे जनपद के लिए बहुत आवश्यक है| पूर्व ब्लाक प्रमुख अंजली पाठक ने कहा कि यदि एक्सप्रेस वे फर्रुखाबाद से ना निकला तो हमारा जनपद बहुत पिछड़ जाएगा|
अर्चना द्विवेदी ने कहा कि हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है कि हम सब लोग गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े क्योंकि आज विकास का पैमाना हाई-वे और एक्सप्रेस-वे ही माने जाते हैं| महिलाओं नें सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन भी टैक्स के द्वारा भेजा है| रमा अग्निहोत्री, अर्चना द्विवेदी, इंदु चतुर्वेदी, अंजली पाठक, संतोष यादव, सुमन चौहान, विजय त्रिवेदी, रिचा गुप्ता, प्रियांशी त्रिवेदी, शालिनी मिश्रा व रेनू अवस्थी आदि रहे|