फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नवाबगंज संवाददाता) ब्लाक परिसर में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस पर मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में विभिन्य विभागों के स्टाल लगाये गये। पात्रों को मेले में पेंशन और आवास के पत्र सौंपे जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश में निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति तक पहुंचे, इस पर लगातार जोर दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत पात्रों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके। वहीं व्लाकों में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस मेले का आयोजन किया गया, जिसमें समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग समेत अन्य विभागों के स्टाफ लगें। ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण मेले में पहुंचकर संबंधित विभागों में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। जो व्यक्ति इन योजनाओं से संबंधित पात्र थे उन्होंने अपना आवेदन मेले में उसी स्टाल पर भरा।
ब्लाक नवाबगंज में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तरह तरह विभाग के अंतर्गत स्टाल भी लगाए गए लोगों को जानकारियां भी दी गई। गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस किट वितरित की गई। साथ ही साथ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने सरकार की उलब्धियां गिनायी।सीडीओ अरुन्मोली, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता,वीरेंद्र कठेरिया, एडीओ पंचायत मयंक सिंह गौड़,डीपीआरओ विनय सिंह,आदि रहे।
राजेपुर संवाददाता: विकासखंड राजेपुर में गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम मनाया गया| मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुशील शाक्य व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख डॉ० पल्लव सोमवंशी रहे| कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगाये गए व सभी विभागों के द्वारा लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया| 20 लोगों को उज्जवला गैस सिलेंडर 20 लोगों को आवास ताला चाबी दी गई| विधायक ने विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी रखी| कार्यक्रम में डीसी मनरेगा राजमणि वर्मा ,खंड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह , खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र जौहर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रमित राजपूत, युवा कल्याण अधिकारी जीतू गौतम, अजीत पाठक एडीओ पंचायत आदि रहे|