फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला कमेटी का विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गठन किया गया| जिसमे मनोनीत पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करनें की सलाह दी गयी|
शहर के रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया| कार्यक्रम में वक्ताओं नें कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में फार्मासिस्ट महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं। वह स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। दुनियाभर के फार्मासिस्टों को सम्मान देने तथा उनके योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम में कहा गया कि ट्रेनी फार्मासिस्टो को सुबिधा शुल्क के नाम पर पीएचसी, सीएचसी एलाट की जा रही है| औषधि लाइसेंस के नाम पर फार्मासिस्ट का शोषण किया जा रहा है| प्रत्येक मेडिकल पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति होनी चाहिए| फार्मासिस्टो की डिटेल ऑन लाइन की जाये|
कमेटी में यह बने पदाधिकारी
कमेटी के जिलाध्यक्ष पद पर आनेंद्र प्रताप सिंह , जिला उपाध्यक्ष पद पर असगर खान, जिला सचिव धर्मेन्द्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष नरदेव प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी आलोक त्रिवेदी, व्लाक अध्यक्ष विवेक यादव व जीतू बाबू को जिला प्रवक्ता की ताज पोशी हुई| इस दौरान अतुल कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, अरविन्द कुमार आदि रहे|