फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के मोहल्ला जोगराज में श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर व लोहाई रोड स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगलवार को पर्युषण महापर्व धूमधाम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ |
समाज को क्रोध, लोभ व विकारों से बचने का संदेश देने के लिए जैन धर्म (दिगंबर जैन) का महापर्व पर्युषण जिसे दसलक्षण भी कहते हैं। दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्मावलंबियों का पर्व पर्यूषण को भगवान महावीर की पूजा, आरती व क्षमा याचना के साथ संपन्न हुआ। सभी लोग मंदिर में जुटे तथा भगवान महावीर की पूजा अर्चना की। सबने अपनी गलतियों को लेकर एक-दूसरे से क्षमा मांगी। समाज के लोगों ने बताया कि वे लोग 10 दिनों तक एक वक्त रात में भोजन कर उपासना करते हैं। यह मैत्री भाव दिवस के रूप में जाना जाता है। आयोजन के दौरान इन्द्रो के वेश में कन्हैया लाल जैन, कमल कुमार जैन, अभिषेक जैन, रोमिल जैन, नीरज जैन आदि नें भगवान शांतिनाथ का अभिषेक शांति धारा की| इसके बाद अष्ट्रद्रव्यों जल, चन्दन, अक्षत, पुष्प,नैवेध, दीप, धूप, फल, अर्घ बनाकर पूजन किया|
कन्हैया लाल जैन नें बताया कि इन दस दिनों में जैन समाज द्वारा 10 धर्म अर्थात् उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम सत्य, उत्तम शौच, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम ब्रम्हचर्य आदि इन दस धर्मो का पालन करते हुए भगवान की पूजन अर्चन और आराधना की गई। इन दस दिनों में प्रातः से श्रीजी का अभषिेक, शांति धारा व पूजन करने के साथ सांयकाल आरती, भजन व धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरेन्द्र सफ्फड, विमल शरण जैन, विकास जैन, पंकज जैन, पूनम जैन, मणी जैन, वर्षा जैन, शिखा जैन, नीलम जैन व शिवानी जैन आदि रहे|
वहीं पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लोहाई रोड में भी क्षमावाणी का पर्व मनाया गया| जिसमें भगवान पार्श्वनाथ की पूजा व देव शास्त्र गुरु की पूजा व क्षमावाणी की पूजा की गई| जिसमें प्रवीण जैन, अतुल जैन, मयंक जैन, मोहित जैन ने पूजन किया गया| कमल जैन, विकास, विद्या प्रसाद जैन, नीलम जैन, पुष्पा देवी, अनीता, रुचि, स्वीटी, ममता आदि मौजूद रहे|