फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुरखों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाला पितृपक्ष सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगाघाटों पर पहुंचकर सपरिवार गंगा स्नान कर तर्पण किया। लोगों ने हरि की पैड़ी के घाटों, कछला गंगा घाट पर जलदान करके पितरों का तर्पण किया। सर्वाधिक भीड़ शहर के पांचाल घाट पर रही|पांचाल घाट पर सोमवार तड़के ही गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। सोमवार को लोगों ने विधिविधान से श्राद्ध पूजा आयोजित की। ब्राह्मणों एवं साधुओं को भोज कराया दान दक्षिणा दी। आचार्यों ने वैदिक रीति रिवाज से सामूहिक जलदान तर्पण कर्मकांड व श्राद्ध कर्म संपन्न कराया। श्राद्ध पक्ष पर गंगा स्थान को पहुंची श्रद्धालु की भीड़ का का आलम यह था कि श्रद्धालु सड़क मार्ग पर गंगा की ओर आने जाने वाले वाहनों में ठसाठस यात्री भरे हुए नजर आ रहे थे।