फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई| जिसमे राजस्व वसूली सुस्त देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और वसूली बढानें के निर्देश दिये|
डीएम नें बैठक के दौरान स्टाम्प,आबकारी, परिवहन,विद्युत आदि को राजस्व प्राप्ति में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन में ओवरलोडिंग की काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है। उप जिलाधिकारी के साथ-साथ समय-समय पर औचक छापेमारी की जाये। नगर निकायों में भी वसूली अच्छी नहीं पाई गयी है। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को स्वयं समीक्षा कर वसूली कराने के निर्देश दिये। विद्युत एवं व्यापार कर विभाग की आरसी का मिलान कराने के निर्देश दिये।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पीके उपाध्यय,अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि रहे।