फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मासूम की जान पर आ गयी| वो तो भला को मौके पर मौजूद लोगों का जिन्होंने खुले ट्रांसफार्मर से आये करंट में चिपके बालक को समय पर बचा लिया| उसे उपचार के लिए ले गये| जिससे बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में रोष हैं|
शहर कोतवाली के लाल सराय टंकी के निकट निवासी बलराम सक्सेना का 12 वर्षीय पुत्र शिव अपने घर के पास खेल रहा था| उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया| जिससे पास में ही रखे खुले ट्रांसफार्मर के तारों की चपेट में वह आ गया| जिससे चीख-पुकार मच गयी| मौके पर मौजूद लोगों नें लाठी-डंडो की मदद से उसे छुड़ा लिया| करंट लगनें से उसकी हालत गंभीर हो गयी| उसे उपचार के लिए परिजन ले गये| घायल शिव व्यापारी नेता किशन कन्हैया सक्सेना का भतीजा है|
जेएनआई नें पहले ही चेताया था
नगर में एक नही दर्जनों ट्रांसफार्मर है जो खुले में जमीन पर ही रखे है| इसका समाचार प्रमुखता से जेएनआई में प्रकाशित किया या था| यह तो लाल दरबाजे पर खुला ट्रांसफार्मर रखा है | सदर विधायक के मोहल्ले में कई जगह खुले ट्रांसफार्मर रखें है| जिनसे आये दिन हादसे होते रहते है| लेकिन कोई भी जिम्मेदार यह जिम्मेदार यह जिम्मेदारी लेनें को तैयार नही| बिजली विभाग भी केबल हादसों का इंतजार कर रहा है|
इसे भी पढ़े- सरकार! के मोहल्ले में भी दुर्घटना को दावत दे रहे खुले में रखे ट्रांसफार्मर