फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को अपने जिले में प्रवास के दूसरे दिन अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश व जिले की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने विकास खंड बढ़पुर के गाँव चांदपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये| इस दौरान उन्होंने विकास परियोजनाओं का किया भौतिक सत्यापन किया।
नोडल अधिकारी ने पंचायतघर, पार्क निर्माण, सोखपिट निर्माण, पुस्तकालय सामुदायिक शौचालय, डीपीआरसी, विद्यालय निर्माण आदि का निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रवेन्द्र सिंह एडवोकेट ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। नोडल अधिकारी ने अन्य तहसील की टीम लगाकर निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान नालियों में अधिक गंदगी पाई गई। जिलाधिकारी ने नालियों की सफाई कराकर एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी पूनम ने 8 माह का मानदेय न मिलने की शिकायत की| बाथरूम के दरवाजे में जाली लगी देखकर प्रधान विजय भास्कर पर नाराजगी जाहिर की| प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के पानी पीने के नल की टोलियां ऊंची लगे होने पर नाराजगी व्यक्त की| अंत्योदय की पात्र रेखा देवी पत्नी महेश चंद, नंद देवी पत्नी नरेश, माया देवी पत्नी राम पाल आदि विधवा पेंशन तथा राशन को लेकर जानकारी की| ग्रामीण बेचेलाल ने मनरेगा के तहत काम ना मिलने की शिकायत की इस पर उन्होंने कहा जिसके जॉब कार्ड नहीं बने| कमला देवी ने कहा मेरे जेठ और जेठानी ने खेती में मुझको कोई हिस्सा नहीं दिया जिसकी कई बार लेखपाल से शिकायत कर चुके हैं लेकिन लेखपाल अपनी मनमानी करते हैं| लेखपाल गौरव त्रिवेदी को तत्काल खेत की नाप कराकर कमला देवी को खेत में हिस्सेदार बनाने के निर्देश दिये| उन्होंने लेखपाल की जमकर क्लास लगा दी| वापस जाते समय रास्ते में अमेठी गाँव के पास उन्हें गंदगी का अम्बार मिला| जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने पर दुकानदारों से कहा कि रोड के किनारे कूड़ा इकट्ठा ना करें | उन्होंने डीएम को निर्देश दिये कि रोड़ के किनारे रोड के किनारे तत्काल नाली की व्यवस्था करवायें जिससे जलभराव की समस्या खत्म हो| कादरी गेट चौराहे के पास जगह-जगह गंदगी और कूड़े के ढेर लगे होने पर नाराजगी जाहिर की| जिसके बाद नोडल अधिकारी जसमई के लिए रवाना हो गयी| नोडल अधिकारी को बढ़पुर स्थित चेयर मैंन वत्सला अग्रवाल के विद्यालय के सामने एक शराबी सड़क किनारे पड़ा मिला| उसे उन्होंने पुलिस से लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया|
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव आदि रहे|