फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में दो दिवसीय दौरे पर आ रहीं राज्यपाल आनंदी वेन पटेल की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरे दिन एक पैर पर दौड़ता रहा|
गुरुवार को राज्यपाल जनपद भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा दिन पर पुलिस लाइन हैलीपेड से लेकर पांचाल घाट गंगा तट पर तैयारियों का जायजा लेते रहे| डीएम-एसपी ने पुलिस लाइन हैलीपेड,लैटेरा होम पवन कोल्ड,आंगनबाड़ी केन्द्र, बलीपुर, पंचायतघर याकूतगंज, लैदर फैक्टरी रेलवे रोड फर्रुखाबाद, गंगा आरती स्थल पांचालघाट फर्रुखाबाद का स्थली निरीक्षण कर तैयारियों को परखा और अवश्यक दिशा निर्देश दिये| उनके साथ में ही सीडीओ एम अरुन्मोली , एसडीएम सदर अनिल कुमार भी साथ रहे|
यह है राज्यपाल का कार्यक्रम
3 सितंबर को हेलीकॉप्टर से 3.15 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगी। यहां से कार से 3.20 बजे वह बेवर रोड स्थित पवन कोल्ड स्टोरेज स्थित लटेरा होम पहुंचेंगी। 3.30 बजे ओडीओपी योजना में शामिल जरी जरदोजी, ब्लॉक प्रिंटिंग व स्थानीय उत्पाद देखेंगी। 4.50 बजे वह आरआरसी गेस्ट पहुंचने के बाद 6.30 बजे पांचाल घाट के लिए प्रस्थान करेंगी। वहां वह गंगा आरती करेंगी। शाम सात बजे आरआरसी गेस्ट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगी। चार सितंबर को राज्यपाल सुबह 9.30 बजे प्रस्थान कर कमालगंज के गांव बलीपुर में आंगनबाड़ी के अन्नप्राशन, गोदभराई व पोषण वाटिका के कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद 10.10 बजे बढ़पुर ब्लॉक के गांव याकूतगंज में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। यहां 10.25 बजे यहां से जाकर शहर के रेलवे रोड स्थित चमड़ा उद्योग देखेंगी। यहां से निकलने के बाद 11 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचकर 11.20 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
महिलाओं की कारीगरी देखेंगी राज्यपाल
राज्यपाल आनंदी वेंन पटेल पुलिस लाइन हैलीपेड से सीधे बेबर रोड़ स्थित पवन कोल्ड में स्थानीय उत्पादों के अलावा किसान संघ (एफपीओ) के माध्यम से एक प्रदर्शनी का आयोजन होगा। जिसे शुक्रवार को राज्यपाल प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी| इसके साथ ही महिला उद्यमियों से वार्ता भी करेंगी| उनके आगमन पर जिला प्रशासन महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पादों का उन्हें अवलोकन करानें की पूरी तैयारी में है|