फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम नें शहर के लाल दरबाजे स्थित रोड़बेज बस अड्डे का आकस्मिक निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें गंदगी के अंबार के साथ ही बस अड्डे के सामने जल भराव मिला| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की|
गुरुवार को बस अड्डे पंहुचे क्षेत्रीय प्रबन्धक डीपी अग्रवाल नें रोड़बेज बस अड्डे का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें रोडबेज के पूंछतांछ कक्ष को देखा और रजिस्टर चेक किये| उन्होंने रजिस्टर में सभी बसों का ब्यौरा दर्ज करनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्रा अंटू द्वारा लगवाया गया आरो प्लांट खराब मिला| जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पालिका से वार्ता कर दुरस्त करानें के निर्देश दिये|
बस अड्डे के सामने सड़क किनारे जलभराव को देख कर भी आरएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने जल्द व्यवस्था ठीक करनें के निर्देश दिये| एआरएम बीएस यादव नें उन्हें बताया कि प्रस्ताव भेज दिया गया है प्रस्ताव पास होते ही व्यवस्था दुरस्त की जायेगी| इसके साथ ही रोड़बेज के शौचालय भी गंदे मिले| उन्होंने रोड़बेज बस अड्डे की व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये|