फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए लोहिया अस्पताल में 20 बैड का पीआईसीयू बनकर तैयार हो गया| जिसमे कोरोना संक्रमित बच्चों को रखनें की तैयारी है| निरीक्षण करनें आये एडी नें पीआईसीयूँ को शतप्रतिशत अंक दे दिये|
निरीक्षण को पंहुचे कानपुर मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा नें सर्वप्रथम लोहिया अस्पताल पुरुष अनुभाग के सीएमएस कक्ष में बैठक कर चिकित्सकों और अधिकारीयों के साथ बैठक ली| जेडी नें कहा कि अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओ को दुरस्त करनें के निर्देश भी दिये|
तकरीबन 6 घंटे बिलम्ब से लोहिया अपस्ताल का निरीक्षण करनें पंहुचे अपर निर्देशक नें सीएमएस कक्ष में बैठकर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक ली| जिसमे उन्होंने बिजली व जरनेटर व्यवस्था के साथ ही खराब हैण्डपम्प दुरस्त करानें के निर्देश सीएमएस डॉ० राजकुमार गुप्ता को दिये|
इसके बाद उन्होंने लोहिया अस्पताल में बनाये गये 20 बैड के पीआईसीयू वार्ड के दोनों कक्षों का निरीक्षण कर मार्क ड्रिल भी कराया| निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पीआईसीयू वार्ड में फिलहाल चार बाल रोग विशेषज्ञ, दो स्टाफ नर्स, 9 वार्ड बॉय तैनात किये गये है|
पीआईसीयू वार्ड की आक्सीजन पाइप लाइन अगस्त तक हो पूर्ण
अपर निर्देशक नें कहा कि अभी पीआईसीयू वार्ड की आक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण नही हो पाया है| लिहाजा उसे 31 अगस्त तक हर हाल में पूर्ण करनें के निर्देश दिये है| वहीं लोहिया में बने आक्सीजन प्लांट को भी 31 मार्च तक पूर्ण करनें के निर्देश दिये|
जरूरत के आधार पर खोला जाये विकलांग शौचालय
बीते लगभग 3 वर्ष से बंद चल रहे लोहिया अस्पताल में बने विकलांग शौचालय का ताला खोलनें के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि कुछ इस तरह की व्यवस्था की जाये कि जब किसी दिव्यांग को आवश्यकता हो तो उसे वह उपलब्ध हो जाये बाद में उसे बंद किया जाये|
इस दौरान सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा, महिला अस्पताल सीएमएस डॉ० कैलाश, पीआईसीयू वार्ड प्रभारी व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० विवेक सक्सेना, डॉ० अजय सूद, डॉ० राजीव शाक्य व डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी आदि रहे|