फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को उत्तर -प्रदेश गोसेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो0 श्याम नन्दन सिंह ने गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन विषयक पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की|
बैठक से पूर्व गोसेवा आयोग के अध्यक्ष नें फतेहगढ़ की याकूतगंज गौशाला का निरीक्षण किया और अवश्यक निर्देश दिये| इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली| जिसमे उन्होंने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अपनी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विचार करें, गौशालाओं की आमदनी बढ़ाए। गोवंश के गोबर से दीये,गमला,मूर्ति एवं गोबर के लट्ठे बनाए जाये ताकि गौशालाओं की आमदनी बढ़े। गौशालाओं में गोबर गैस प्लाण्ट लगाने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आकर्षक बनाये व गौशाला में त्यौहार और बच्चों के जन्मदिन भी मनाए जायें।
डीएममानवेन्द्र सिंह नें उन्हें बताया कि जनपद में कुल 30 गौशालाएं है, जिनको ग्राम पंचायतों से जोड़ने का कार्य किया गया है, पहले जिस ग्राम पंचायत में गौशाला होती थी उस ग्राम पंचायत पर अधिक व्ययभार का वर्णन होता था, जिससे बेहतर गौसंरक्षण नहीं हो पाता था,अब प्रत्येक गौशालाओं से कम से कम 10 से 15 ग्राम पंचायतें सम्बद्ध की गई है, सभी ग्राम पंचायतों को बराबर जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे गोवंश संरक्षण में काफी अच्छा परिवर्तन देखने को मिला है| बैठक के बाद अध्यक्ष नें कलेक्ट्रेट परिसर में बेल के पौधे का रोपण भी किया|
एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ एम अरुन्मोली, एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि रहे|