फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जिला जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बैरकों में जाकर बंदियों से उनकी समस्याओं को समझा और कानून के विषय में भी जानकारी दी|
जिला जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह ने पंहुच कर बंदियों की बैरकों में जाकर कानूनी सहायता शिविर में कानून के बारे में जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने मंगलवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। बैरकों में जाकर बंदियों से उनकी समस्याएं पूछी। इसके बाद आयोजित कानूनी सहायता शिविर में कानून के बारे में जानकारी दी। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायिक मजिस्ट्रेट अचल प्रताप सिंह ने बताया कि दोष सिद्ध बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता देनें के बारे में विधिवत समझाया गया| वहीं जिन बन्दियों नें मुकदमें के लिए अधिवक्ता ना मिलने की बात कही उनको जेल के माध्यम से आवेदन करनें की सलाह दी गयी|