फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) मंगलवार को बुखार से जूझ रहे ग्राम जरारी में स्वास्थ्य टीम नें घर-घर जाकर जाँच की| लेकिन स्वास्थ्य टीम का दावा है कि सभी जाँच रिपोर्ट निगेटिव आयीं| उधर बुखार से जूझ रही महिला की भी मौत हो गयी| मंगलवार को पीएचसी पर कुल 130 मरीज पहुंचे। जिसमे 51 के खून की जांच हुई|
दरअसल जरारी में बीते कई दिनों से विचित्र बुखार फैला है| जिसमे अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत चुकी है| बीते दिन रिटायर्ड अध्यापक की मौत हो गयी थी मंगलवार को उनकी पत्नी भी बुखार की चपेट में आनें से काल के गाल में चली गयी| गाँव में हो रहे मौत के तांडब के बाद अभी तक साफ-सफाई की तरफ कोई ध्यान नही दिया गया है| सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है| गाँव की सफाई की तरफ भी किसी का ध्यान नही है| गाँव में कुल तीन तालाब है जिसमे गंदगी का अम्बार है| गलियों में भी भरा पानी बीमारी को दाबत दे रहा है| लेकिन अभी तक जिम्मेदारों की नजर इस तरफ नही पड़ी| जिसमे पनपनें वाले जहरीले कीड़े भी बीमारी का मुख्य कारण है|
मंगलवार को फतेहगढ़ से गयी मलेरिया विभाग की टीम नें घर-घर जाकर जाँच की गयी| वहीं नगला दाऊद में डॉ० मान सिंह ने कैम्प लगाकर जांचें की| कुल 44 जांचों में किसी के भी डेंगू मलेरिया की पुष्टि नही हुई|