फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) लोक निर्माण विभाग के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर कस्बे में अतिक्रमण अभियान कस्बे में चलाना था| लेकिन सत्ता के दबाब से अधिकारियों की हवा निकल गयी है और लाव लस्कर के साथ आये अफसर वापस लौट गये|
दरअसल पीडब्लूडी नें राजेपुर कस्बे में बने अबैध निर्माण पर जिला प्रशासन सख्त हो गया था| जिसके बाद सभी का चिन्हांकन कर उन्हें तोड़ने का नोटिस भी जारी कर दिया गया| जिला प्रशासन की तरफ से 19 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश थे| बुधवार को लाव-लश्कर सहित एसडीएम नरेंद्र कुमार व पीडब्लूडी के जेई अंकित कुमार आदि थाने में बैठ कर रणनीति बनाते रहे| भनक लगते ही राजनैतिक मठाधीशों के फोन घनघनानें लगे| जिसके बाद अतिक्रमण अभियान को फिलहाल ब्रेक लग गया|
एसडीएम नरेंद्र कुमार नें बताया कि समय दिया गया है दोबारा चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटानें की कार्रवाई आगे की जाएगी|