फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) महिला से अबैध वसूली के बाद भी उसकी कागजी कार्यवाही पूरी ना करनें के मामले में एसडीएम और उनके पेशकार के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया है| कोर्ट नें सुनवाई के लिए अगली तारीख भी निहित कर दी है|
थाना अमृतपुर के ग्राम भावन निवासी मीणा पत्नी बनवारी नें अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से कोर्ट में वाद दायर किया| जिसमे मीना नें कहा कि उसके पति बनवारी की मौत हो चुकी है| लिहाजा राजस्व अभिलेखों में खसरा संख्या 27छ में उनके पति के पिता लाखन की जगह उमराय लिख गया है| जिसे ठीक करानें के लिए उसनें एसडीएम न्यायालय में धारा 38 के राजस्व संहिता के तहत वाद दायर किया| जिस पर एसडीएम नें अपने अधीनस्थों से रिपोर्ट तलब की| महिला का कहना है कि जब मुकदमें के सम्बन्ध में एसडीएम के पेशकार शिशुपाल से बात की तो उसने कहा कि जब तक 20 हजार रूपये नही दोगी तब तक आदेश नही होगा| जब एसडीएम अमृतपुर से इस सम्बन्ध में बात की तो एसडीएम ने कहा कि पैसा तो लगता ही है पैसा दे दो और काम करा लो|
महिला का कहना है कि उसने 10 हजार रूपये पेशकार को दे दिए और 10 हजार काम होनें के बाद देनें की बात कही| महिला ने कहा दो वर्ष हो गये अभी तक कार्य नही हुआ| जब बीते 12 अगस्त को पेशकार से बात की तो उसने जमकर अभद्रता की|जिसके चलते एसडीएम नरेंद्र सिंह और उनके पेशकार शिशुपाल के खिलाफ कोर्ट नें मामला दर्ज कर अगली सुनवाई के लिए आगामी 4 सितंबर की तिथि दी है|
रूपये हड़पनें के मामले में एफआईआर के आदेश
थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के ग्राम खारबंदी कुईयां बूट पखपुखरा निवासी वंशो देवी पत्नी खुशीराम की गुहार पर कोर्ट नें रूपये गबन के मामले में एफआईआर के आदेश दिये है|
Comments are closed.