फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते रविवार को 15 अगस्त के अवसर पर हरियाली तीज व स्वाधीनता के अमृत महोत्सव संस्कार भारती फर्रुखाबाद द्वारा आयोजन किया गया|
मुख्य अतिथि अनीता द्विवेदी व संस्थापक अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने भारत माता व संत श्रीतुलसीदास चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर तथा शिव पूजन के साथ किया| प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने संस्कार भारती गीत का सामूहिक गायन कराया| लोक गायक विट्टो अवस्थी के निर्देशन में सभी महिला सद्स्यों एवं अनीता द्विवेदी ने ढोलक पर सावनगीत, मल्हारल गीतों का गायन किया| मां लक्ष्मी ( सैमुशी)और मां पार्वती( पंछी) भारतमाता( समृद्धि) के नन्हे स्वरूपों ने झूला झूल कर झूलन कार्यक्रम प्रारंभ किया|
मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम द्वितीय और सांत्वना पुरस्कार दिया गया| लोकगीत बिट्टो देवी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया| अर्पिता और अंशिका ने व हरियाली नृत्य प्रस्तुत किया हर्षित व तन्मय ने एक चतुर नार बड़ी होसियार पर एक्ट प्रस्तुत किया प्रांत द्वारा भेजी गई रंगोली के समक्ष भारत माता के साथ 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 दिए मां भारती के नाम जलाकर वंदेमातरम का गायन कर कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर प्रांत में स्थान पाने वाले सभी पदाधिकारियों को इकाई द्वारा सम्मानित किया गया|
मुख्य अतिथि अनीता द्विवेदी ने कहा संस्कार भारती कला एवं संस्कृति के लिए बेहतर कार्य करती हैं, ऐसे कार्यक्रमों से हमारी संस्कृति महकती है। प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि हरियाली तीज कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय महिलाएं हमारी संस्कृति को जीवंत रखती हैं| उन्होंने स्वधीनता दिवस और तुलसी जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन भारती मिश्रा ने किया और सँयोजन शाशीवाला अग्निहोत्री और साधना श्रीवास्तव ने किया|
इस अवसर पर नेहा सक्सेना, आकांक्षा सक्सेना ,किरन त्रिवेदी ,मधुवाला , पूनम पांडे, गुंजन पांडेय, सोनम दीक्षित ,वंदना मिश्रा, अंजू अवस्थी, अर्चना सक्सेना, शिवानी शुक्ला , सोनिका दीक्षित, रजनी लोंगाणी, अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना , संजय गर्ग ,कोषाध्यक्ष अनुभव सारस्वत, आदेश अवस्थी, अखिलेश पांडेय, अजय दीक्षित, रवींद्र भदौरिया, रिंकू पांडे, नवनीत गुप्ता, रवींद्र यादव आदि रहे।