फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को दयानंद इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। आरोप लगाया कि शासन की गलत नीतियों के कारण सुबह आठ बजे से साढ़े चार बजे तक पठन पाठन कराना शिक्षकों के लिए मुश्किल है।
कालेज के प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षकों नें कालेज गेट पर हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया| शिक्षकों नें कहा कि सरकार के अव्यवहारिक फरमान से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है। शासन की नई समय सारिणी के अनुसार शिक्षकों को सुबह सात बजे घर से निकलना होगा। शाम पांच बजे तक विद्यालय में रहना होगा। जो माध्यमिक शिक्षक एक्ट के विरुद्ध है। सरकार ने यह आदेश जारी कर एक्ट का उल्लंधन किया है। अंत में शिक्षकों ने सरकार से समय सारिणी में संशोधन की मांग की। चेताया मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो सरकार के खिलाफ शिक्षक आंदोलन तेज करेंगे।
धीरज कुमार अग्निहोत्री विनोद कुमार प्रमोद कुमार अनूप सिंह अरुण बृजेश कुमार पवन मिश्रा चंद्रशेखर सिंह नरेंद्र अग्निहोत्री राम कुमार चौहान आदि शिक्षक रहे|