फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया|जिसमे आगामी विधान सभा चुनाव 2022 की जीत के लिए रूपरेखा तैयार की गयी|
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे जिला संगठन प्रभारी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम चेयरमैन बाबूराम निषाद नें कहा कि भाजपा संगठन के कुशल नेतृत्व के कारण ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत के चुनाव में अभूतपूर्व विजय प्राप्त हुई है इस जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए पार्टी कार्यकर्ता आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे।भाजपा ने परिवारवाद,वंशवाद एवं भाई- भतीजावाद की राजनीति को समाप्त किया। कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार ने सबसे अच्छे प्रबंधन के साथ कार्य किया। उत्तर प्रदेश के माफियाओं एवं अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई। आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा 350 के लक्ष्य को पूर्ण करेंगी।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक ढांचे को चुस्त एवं दुरुस्त करने की आवश्यकता है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जुटकर बूथ समितियों को मजबूत करने का कार्य करें। भाजपा की केवल गरीबों की रोटी,कपड़ा और मकान की चिंता करने का कार्य करती है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। पिछड़े डेढ़ दशकों से उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के नेतृत्व वाली लूट तंत्र की सरकार चलती थी
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए कहा अगस्त के प्रथम सप्ताह में मंडलों में मंडल कार्यसमिति की बैठक दो सत्रों में आयोजित होंगी। 23-24 व 25 जुलाई को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा टीकाकरण केंद्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्प डेस्क लगाना एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करना होगा। 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साधु,संत,महात्मा एवं मठ मंदिर के पुजारी, 25 जुलाई को सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा। 26 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य भाजपा समर्थित प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों का अभिनंदन समारोह होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त थैलों में राशन किट वितरित की जाएगी यह कार्यक्रम सभी राशन वितरण केंद्र पर आयोजित होगा। 15 अगस्त से 15 सितंबर के मध्य सभी बूथ समितियों का सत्यापन कार्य किया जाएगा। 1 सितंबर से नव मतदाता अभियान कार्यक्रम आरंभ होगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर नव मतदाता बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जुटेंगे। पार्टी कार्यकर्ता इन सभी कार्यक्रमों को पूरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करेंगे।
कार्यसमिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री डीएस राठौर ने किया। राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ० मिथिलेश अग्रवाल, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, कॉरपोरेटिव चेयरमैन कुलदीप गंगवार, पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत,दिनेश कटियार, संजीव गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|