फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकार की मंशा है कि वर्ष 2025 तक देश टीबी मुक्त हो जाए। कोरोना काल में भी टीबी मरीजों की तलाश जारी है। अब विभाग ने टीबी मरीजों की जियो टैंगिग शुरू कर दी है। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य कर्मी टीबी मरीजों के घर जाकर उनकी लोकेशन निक्षय पोर्टल पर दर्ज कर रहे हैं। जियो टैंगिंग में 16 स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए हैं।
सोमवार को क्षय रोग विभाग से जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज के अंतर्गत आने वाले गावं निजामुद्दीनपुर का भ्रमण कर क्षय रोगियों की हो रही जिओ टैगिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की | जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० सुनील मल्होत्रा ने बताया कि शासन स्तर से वर्ष 2019, 2020 तथा 2021 के निजी एवं सरकारी क्षेत्र के सभी क्षय रोगियों की जियो टैगिंग करते हुए उनका लोकेशन अपडेट करने का निर्देश प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 4129, वर्ष 2020 में 2920 तथा वर्ष 2021में 1431 टीबी रोगी पंजीकृत हैं। जिसके क्रम में जियो टैगिंग का काम शुरू कर दिया गया है। यह काम आगामी 10 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जियो टैगिंग से पता चल जाएगा कि किस क्षेत्र या गांव में टीबी रोगियों की सघनता ज्यादा है। ताकि टीबी रोगी खोजी अभियान के दौरान उस क्षेत्र को विशेष फोकस किया जा सके।
जियो टैगिंग में जुटे 16 स्वास्थ्य कर्मी
क्षय रोग विभाग से जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि टीबी मरीजों के जियो टैगिंग में 16 कर्मचारी लगाए गए हैं, इनमें 8 सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर 4 सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर ( एसटीएस) तथा 4 टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक( टीबीएचवी) शामिल हैं।
टीबी मरीजों का वर्षवार विवरण
वर्ष–सरकारीअस्पताल—निजी
2019——2839———-1290
2020——1857——–1063
2021——1110 ——-321
लगभग 800 टीबी मरीजों की हो चुकी जियो टैगिंग
सौरभ तिवारी ने बताया कि आज तक लगभग 800 क्षय रोगियों की जियो टैगिंग हो चुकी है। सभी के लोकेशन निक्षय पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है। आगामी दस जुलाई तक सभी मरीजों का लोकेशन पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाएगा।
सौरभ तिवारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 12 से 25 जुलाई के बीच चलने बाले दस्तक अभियान के तहत क्षय रोगियों की खोज कर उनको स्वास्थ्य लाभ दिलाया जायेगा |
इस दौरान सीएचसी कायमगंज के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर सुरजीत कुमार और सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर नीतेश कटियार मौजूद रहे |