बड़ी खबर: सपा प्रत्याशी सुबोध यादव पर कमालगंज व फर्रुखाबाद थानें में एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी जिला पंचायत चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति तेज होती जा रही है| बीती रात सपा प्रत्याशी पर कमालगंज और फर्रुखाबाद थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है|
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत नें कमालगंज थाने में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि बीती रात 9:30 बजे सांसद की सफारी से उनके गनर विकास शाक्य के साथ उनके कहने पर पार्टी पदाधिकारी नवल पाल को बुलानें उनके घर खुदागंज जा रहे थे|गाड़ी को चालक आलोक कुमार चला रहा था|
कमालगंज कस्बे के निकट रामलीला गड्ढा के पास पंहुचे तो तो वहां पहले से ही घात लगाये चार-पांच गाड़ियों से उतर कर सुबोध यादव निवासी जेएनबी रोड फतेहगढ़, उमेश यादव उर्फ (झपका) निवासी जाफरी फतेहगढ़ राइफल लेकर कुछ 14_15 अज्ञात लोगों के साथ आ गये और गाड़ी में सांसद मुकेश राजपूत को समझकर जिला पंचायत चुनाव के खिलाफत करनें की बात कहते हुए आगे बढ़े लेकिन सामने उनके भतीजे को देखकर पकड़ कर गाड़ी में डालनें का प्रयास किया| जैसे ही गनर विकास राहुल को बचाने उतरा वैसे ही सुबोध यादव व उमेश यादव नें उनके ऊपर जान से मारनें की नियत से फायरिंग कर दी| फायरिंग होते ही चालक नें गाड़ी आगे बढ़ा दी और राहुल का कहना है कि उन्होंने भागकर गाड़ी में बैठकर अपनी जान बचायी|
राहुल नें दर्ज एफआईआर में कहा है कि उनके ताऊ सांसद मुकेश राजपूत जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के संयोजक है| जिससे सुबोध और उनके परिवार के लोग उनसे ररंजिश मानते है| पुलिस नें सुबोध व उमेश यादव व 14-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 504, 307, 364,511 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा अभय प्रताप को दी गयी है|
शहर कोतवाली में पत्रकार शरद कटियार नें सपा प्रत्याशी सुबोध यादव , धर्मराज सिंह, उमेश यादव, सौरभ पुत्र रमेश चन्द्र निवासी फतेउल्लापुर कमालगंज व 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 286, 504, 506 व 120-बी के तहत  मुकदमा दर्ज कराया है|
शरद कटियार नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि जिला पंचायत चुनाव में फर्जी खबरें प्रकाशित करनें के लिए सपा प्रत्याशी सुबोध यादव उन पर जबरिया दबाब बना रहें है| जिसके चलते सुबोध के खास धर्मराज सिंह नें 19 जून से लगातार धमकियां दे रहें है| 23 जून को 11 बजे धर्मराज सिंह अपने साथी उमेश यादव व सौरभ दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ असलहें लेकर आवास व प्रेस कार्यालय के निकट आये और कई फायर कर गाली-गलौज किया|और बाहर आनें के लिए ललकारा और जान से मारनें की धमकी दी | पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|