फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भीषण गर्मी से रिमझिम बारिश ने निजात दिलाया है। पिछले कुछ घंटो से रुक-रुककर कर हो रही बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। शुकवार तड़के जिले के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। की बारिश ने शहर में प्रशासन के पानी निकासी के दावों की भी पोल खोल दी। ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों की गलियों एवं सड़कों पर पानी निकासी की व्यवस्था सही न होने से जलभराव हो गया। वहीं, मौसम तबदीली को देखते हुए धान रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है|
आसमान में काले बदरा छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने व सुहावने मौसम का लोगों ने खूब आनंद उठाया। शुकवार तड़के हुई बरसात ने नगरपालिका प्रशासन की पोल खोल दी है। बरसात के कारण शहर के मुख्य बाजार व सड़कें जलमग्न हो गई, जिस कारण लोगों को पानी के बीच में से गुजरना पड़ा और बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर से प्रवेश व बाहर जाने वाली सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई। पिछले कुछ दिनों से शहरवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।
सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को बेहाल कर रही थी। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे थे। सुबह शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। इसके बाद रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली।