टीकाकरण बूथ पर बीडीओ व कर्मियों को लाठी लेकर ग्रामीण नें दौड़ाया

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सोमवार को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण के लिए  गये बीडीओ और उनकी टीम पर ग्रामीण नें गाली-गलौज कर हमला कर दिया| जिसके बाद पुलिस और एसडीएम मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच की|
दरअसल खंडविकास अधिकारी गगन दीप, सहायक विकास अधिकारी अजीत पाठक व लेखपाल विकास दीक्षित कमेटी के साथ ग्राम डबरी में बनाये गये बूथ पर ग्रामीणों के कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए गये थे| टीकाकरण बूथ पर दबंग ग्रामीण कमलेश पुत्र गंगा वक्स नें वैक्सीन लगाने पर आपत्ति कर दी| जिस पर जब बीडीओ और उनकी टीम नें ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण आक्रोशित होकर अधिकारियों के साथ अभद्रता पर उतारू हो गया| उसने लाठी लेकर टीम को दौड़ा लिया|
जिस पर बीडीओ गगन दीप और उनकी टीम मौके से किसी तरह निकल कर आये और थानाध्यक्ष देवेश कुमार और एसडीएम नरेंद्र कुमार को सूचना दी| सूचना मिलने पर एसडीएम नरेंद्र और थानाध्यक्ष देवेश मौके पर आ गये| उन्होंने पूरे मामले की पड़ताल की|
खंड विकास अधिकारी गगन दीप नें बताया कि ग्रामीण नें अभद्रता की| जिसकी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| बूथ पर कुल 50 लोगों के टीका लगाया गया|
थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया कि जाँच की जा रही है| अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया आयेगा| वैक्सीन ना लगवाने को लेकर विवाद हुआ है|