फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग 14 महीनें से बाजार कोरोना बंदी के नियमों की जंजीरों में जकड़े व्यापारी अब स्वतंत्र होनें के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहें है| शनिवार को व्यापार मंडल नें सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप आगामी 31 मई से बाजार खोलनें की अनुमति देनें की मांग की|
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में व्यापारियों अक एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| व्यापारियों नें मांग रखी कि आम व्यापारी पिछले 14 माह से इस महामारी से उत्पन्न परेशानियों के कारण पूर्णत त्रस्त है। वर्तमान के एक माह के लॉकडाउन में व्यापार ना कर पाने की वजह से व्यापारियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़़ रहा है। जीवन और आजीविका दोनों ही जरूरी है। सबसे पहले
जीवन है, लेकिन जीवन जीने के लिए आजीविका जरूरी है।
कारोबार बंद होने से परिवार का खर्च चलाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बाजारों को 31 मई से खोलने की अनुंमति प्रदान करने का कष्ट करे ताकि जीवन और जीविका दोनों चलायी जा सके। नगर उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन सरदार जगदीप सिंह, नगर अध्यक्ष हाजी मो० इख़लाक़ खान, नगर महामन्त्री राकेश कुमार सक्सेना, नगर कोषाध्यक्ष राजन रॉय जॉली राजपूत, जिला महामंत्री नरेश पालीवाल, युवा जिलाध्यक्ष विशाल दुबे, युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव आदि रहे|