फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को राहत देंने के लिए कई समाजिक संस्था मैदान में कूद पड़ीं है| जिससे कोरोना को हरानें में काफी सहूलियत हो रही है| आम जन मानस का हौसला भी बढ़ा है|
शुक्रवार को फतेहगढ़ के ग्राम विजाधरपुर के पंचायत घर में कोरोना की दवा किट लोगों को वितरित कराने और उन्हें जागरूक करनें के लिए एक एनजीओ के माध्यम सेभाजपा मंडल महामंत्री शिवम दुबे नें एक शिविर का आयोजन कराया| जिसमे ग्रामीणों को कोरोना किट दी गयी| किट में आईवरमेक्तिन, एल्जिथ्रोमाईसीन, पेरासीटामॉल, विटमिन सी, जिंक, केल्सियम ,डीथ्री व प्रोटीन पावडर आदि सामिग्री का बड़े पैमाने पर वितरण किया गया| शिवम दुबे ने कहा भाजपा सरकार युवाओ की टेस्टिंग जनपद मे 1 जून से शुरु करवा रही है, ग्रामों मे लगातार टेस्ट व किट वितरण जारी है।
शिविर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो राजन सिंह, शीश मल्होत्रा, आयुष ठाकुर, आकाश तिवारी, प्रधान पति भोला यादव आदि रहे|