फर्रुखाबाद :(जेएनआई ब्यूरो) उ0प्र0 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को भेजा|
ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष डॉ० गौरव वर्मा और जिला महामंत्री नरेंद्र मिश्रा नें कहा कि संविदाकर्मी पूर्ण मनोयोग्य से कोरोना काल में सेवायें में लगे हुए है । कोरोना काल में लगभग 50 संविदा कर्मीयों का निधन हो गया इसके बाद भी प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बीमा धनराशि का भुगतान अभी तक नही किया गया । कई बार मांगे उठायी जा चुकी है । इसके बाद भी अभी तक कार्यवाही नही हुई| यदि आगामी 15 दिनों के अन्दर मांगो को पूरा नही किया जाता तो मजबूरन संविदा कर्मी अपनी सेवायें बाधित कर देंगे| जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी । ज्ञापन में कहा गया कि संगठन और शासन स्तर पर किये गये समझौते को लागू नही किया गया घोषित 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय नही लागू हो पाया स्थानान्तरण निधि पुनः लागू किये जाने की मांग की गयी|
इस दौरान ज्ञापन पर डॉ० शेखर यादव, राज आर्यन अग्निहोत्री, साबिर हुसैन नें भी हस्ताक्षर किये|