घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज को 60 हजार का नोटिस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मरीज के लिए दवा लेनें जा रहे अभद्रता व मारपीट करनें के मामले में घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज को मानहानि का नोटिस भेजा गया है|
अधिवक्ता शिवेंद्र मोहन मिश्रा नें शहर कोतवाली के घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज शंकरानंद को नोटिस भेजकर कहा है कि उनके मुब्क्किल नितिन कनौजिया निवासी साहबगंज चौराहा की पत्नी और ससुर ई-रिक्शा से 18 मई को जा रहे थे| तभी घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज शंकरानन्द आ गये| उन्होंने चालक के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी| जब नितिन ने बताया कि मेरी पत्नी बीमार है, फिर भी चौकी इंचार्ज द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार व गाली गलौज की गई है| नितिन कनौजिया सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की टीम से कोरोना वारियर्स भी है| मानसिक कष्ट पंहुचने से इलाज दिल्ली तक हुआ जिसमें 50 हजार और 10 हजार अधिवक्ता फीस आगामी तीन दिन के भीतर दें नही तो मानहानि, गाली-गलौज, अनुसूचित जाति के तहत मुकदमा न्यायालय में दर्ज कराया जायेगा|