एल-2 में सांसों के इंजेक्शन की कमी से भड़के नोडल अधिकारी

कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यूपी आवास आयुक्त व जिले के नोडल अधिकारी अजय चौहान नें जिले में आकर कोविड की जिला प्रशासन के द्वारा की गयीं विभिन्य व्यवस्थाओं को देखा| इस दौरान उन्होनें जब एल-2 अस्पताल का निरीक्षण किया तो उन्हें एक बड़ी खामी नजर आयी| जिसमे मरीज नें उनसे शिकायत करते हुए कहा कि साँस के इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध नही थे तो बाहर से पैसे देकर लाना पड़ा| जिस पर नोडल अधिकारी नें तत्काल सीएमओ से मरीज के पैसे वापस करनें के निर्देश दिये|
रविवार को उन्होंने एल-2 अस्पताल फतेहगढ़ का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ निरीक्षण किया| डॉ० प्रभात त्रिपाठी नें उन्हें बताया कि अस्पताल में 3 चिकिसक, 4 वार्ड बॉय, 4 सीएचएस कार्यरत हैं| सीएम्ओ बंदना सिंह नें बताया कि जनपद में अभी तक व्लैक फंगस का कोई मरीज नही मिला है| नोडल अधिकारी नें भर्ती कोरोना मरीज मीरा देवी के पुत्र विनीत मिश्रा से वार्ता की| विनीत नें उन्हें बताया कि उनकी माँ को साँस की तकलीफ हुई तो साँस का इंजेक्शन एल-2 में नही था| जिस पर बाहर पैसे से इंजेक्शन खरीद कर माँ को लगवाया| यह सुनकर उनका पारा चढ़ गया| उन्होंने कहा कि बाहर से इंजेक्शन आयेंगे यह बर्दास्त नही किया जायेगा| यदि दवा या इंजेक्शन खत्म है तो सरकारी खरीद करायी जाए| उन्होंने तत्काल सीएमओ को मरीज के पैसे वापस करनें के निर्देश दिये|
इसके साथ ही उन्होंने एकिकृत कोविड कंट्रोल रूम निर्वाचन कार्यालय फतेहगढ़ का निरीक्षण किया| जहाँ उन्होंने दूसरे चक्र में मरनें वालों की संख्या और अभिलेख चेक किये और अवश्यक निर्देश दिये|
बस अड्डे और वार्ड का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी अजय चौहान नें लाल दरवाजा रोडबेज अड्डे का निरीक्षण किया| वहां उन्होंने बस स्टेशन पर कोविड हेल्प डेस्क सक्रिय कराने के निर्देश दिये| वार्ड में निगरानी समिति द्वारा किया गया कार्य परखा| नोडल अधिकारी ने कोविड वैक्सिनेशन कराने की अपील भी की| उन्होंने निगरानी समिति से 45 से लेकर 60 वर्ष के वह लोग जिन्होनें वैक्सीनेशन अभी तक नही कराया उसका डाटा एकत्रित करनें के निर्देश दिये|
अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, एसडीएम सदर अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला आदि रहे|