फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही ग्रामीणों में दहशत है| उस पर दो घंटे के के भीतर तीन की मौत होनें से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया| जिसकी जानकारी जेएनआई नें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को दी| डीएम के निर्देश पर गाँव में सीएमओ नें पंहुच कर लोगों को जागरूक किया और आधा सैकड़ा ग्रामीणों की कोरोना सैम्पलिंग भी करायी गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर में बीते दस दिनों के भीतर 8 लोगों की मौत हो गयी| वहीं दो घंटे में एक साथ तीन ग्रामीणों की मौत होनें से ग्रामीण और दहशत में आ गये| जिसके बाद जेएनआई नें जिलाधिकारी से वार्ता कर उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया| डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ० वंदना सिंह गाँव पंहुची और ग्रामीणों को घर के भीतर रहनें की नसीहत दी| उन्होंने ग्रामीणों को अकारण घर से ना निकलनें की सलाह दी|
इसके साथ ही पीएचसी इंचार्ज डॉ० गौरव व राजेपुर चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रमित राजपूत आदि की मौजूदगी में आधा सैकड़ा ग्रामीणों की कोरोना सेम्पलिंग भी करायी गयी| इसके साथ ही कोरोना दवा किट का भी वितरण किया|