फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शहर की क्रिश्चियन ग्राउण्ड मलिन बस्ती एवं लकूला गिहार मलिन बस्ती का स्थलीय भ्रमण कर निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इसके साथ ही कोरोना के लक्षण वाले लोगों को कोविड-19 दवाई किट वितरित की गयी|
जिलाधिकारी नें सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, पालिका ईओ रविन्द्र कुमार आदि के साथ में निरीक्षण किया| जिसमें उन्होंने ग्राम में तैनात निगरानी समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समिति ग्राम में डोर टू डोर सर्वें करेंगी। सर्वे के दौरान पाए जाने वाले कोरोना लक्षण युक्त व्यक्तियों के परिवार को कोविड दवाई किट वितरित करना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियों को शत-प्रतिशत मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से प्रतिदिन वार्ता कर फीड बैक लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना मरीज और लक्षणयुक्त व्यक्ति बिना मेडिकल किट के न रहने पाए।
उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों को क्रियाशील रखते हुए निरंतर संवाद स्थापित रखा जाए। उन्होंने कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में अधिक सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि ट्रेसिग, टेस्टिग और ट्रीटमेंट को और अधिक प्रभावी किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और फागिग कराया जाए। उन्होने रैपिड रेस्पोंस टीम और निगरानी समितियों की संख्या बढाने के साथ-साथ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी क्रियान्वयन कराते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए।
कमालगंज के जबाहर नगर में भी बांटी कोविड दवा किट
मानवेन्द्र सिंह ने कमालगंज नगर पंचायत के जवाहर नगर वार्ड एवं ब्लाक कमालगंज के ग्राम कंधरापुर का स्थलीय भ्रमण कर कोरोना जैसे लक्षण वाले लोगों को कोविड दवा किट वितरित की| एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि रहे|