फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/नवाबगंज संवाददाता) अचानक तेज आंधी के साथ हुई बारिश के चलते गिरी आकाशीय बिजली गिरनें से अलग-अलग घटनाओं में मासूम छात्र व ग्रामीण की जान चली गयी| जिससे उसके घर में कोहराम मच गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहार निवासी सत्यभान कठेरिया का 14 वर्षीय पुत्र अंचल अपने छोटे भाई अनुराग आदि के साथ गाँव के निकट खेतों में शौच करनें गया था| तभी अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गयी| जिससे उसकी मौत हो गयी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| परिजन शव लेकर घर पंहुचे तो अंचल की माँ रानी देवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|मृतक अंचल गाँव के ही एक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था| मृतक के पिता सत्यभान राजमिस्त्री का कार्य करते है| वह तीन भाईयों से सबसे बड़ा था|
आकाशीय बिजली नें ली ग्रामीण की जान
नवाबगंज संवाददाता: थाना क्षेत्र के ग्राम बारंग निवासी 40 वर्षीय ओमनिवास सुबह लगभग 6:30 बजे मक्के के खेत में शौच करनें के लिए गया था| तभी अचानक उसके ऊपर आकशीय बिजली आकर गिर गयी| जिससे ओमवीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज भेजा गया| जहाँ चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया|
घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रदीप कुमार के साथ ही पुलिस फोर्स मौके पर आ गयी| उन्होंने जाँच पड़ताल की| तहसील कायमगंज नें बताया कि जाँच की जा रही है| मृतक के परिजन को सरकारी सहायता नियमानुसार उपलब्ध करायी जायेगी|