फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 2 मई को पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना होनी है| लेकिन अब जिला प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल को पूरी तरह से पालन करानें की तैयारी में हैं| जिसके चलते जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें आदेश जारी करते हुए कहा है कि मतगणना केद्र के भीतर बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के किसी भी प्रत्याशी या उसके अभिकर्ता को प्रवेश नही मिलेगा|
डीएम नें जारी आदेश के कहा है कि जनपद में क्रिश्चियन इंटर कालेज, मेजर एसडी सिंह इंटर कालेज मोहम्मदाबाद, आरपी डिग्री कालेज कमालगंज, आदर्श इंटर कालेज पितौरा कायमगंज, चुन्नी देवी राज नारायण मेंमो० महाविद्यालय शमसाबाद, बाबू सिंह पीजी कालेज बबना रोड़ नवाबगंज, रामनिवास महाविद्यालय चित्रकूट गांधी राजेपुर पर मतगणना होनी है|
मतगणना आगामी 2 मई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक सम्पन्न करायी जानी है| जिसके लिए समस्त राजनैतिक दलों को आदेश दिया गया है कि मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्रों पर प्रत्याशियों उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना केंद्र के भीतर जानें के लिए खुद की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी| मतगणना स्थल पर हर प्रत्याशी तथा उनके अभिकर्ताओं को 30 अप्रैल से 2मई को सुबह 8 बजे से पूर्व ही कोरोना निगेटिव ( एंटीजन/आरटीपीसीआर) रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य होगा| उससे पूर्व की रिपोर्ट मान्य नही होगी| ना ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कि सभी विकास खंड मुख्यालयों पर 30 अप्रैल से एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गयी है| कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में एंटीजन किट उपलब्ध करायी गयीं हैं|